आवश्यकताः जिस मोबाइल से हम लोग वीडियोग्राफी करेंगे उस मोबाइल में कम से कम तीन कैमरा होना चाहिए यह मोबाइल कोई भी कंपनी का हो सकता है।
मोबाइल ऐप्स की सूची जिसमें हम लोग वीडियोग्राफी कर सकते हैं नीचे दी गई है।
1.Cinema 4K: Cinema 4K एक ऐसा मोबाइल App हैंं जिसमें हम लोग प्रोफेशनली वीडियोग्राफी कर सकते हैं इस App में हम लोग मोबाइल कैमरे का पूरी तरह से Manual कंट्रोल कर सकते हैं।
2.Cinema FV-5:- Cinema FV-5 भी बहुत बढ़िया मोबाइल कैमरा ऐप्स है जिसमें हम लोग बहुत ही अच्छा वीडियोग्राफी कर सकते हैं । इस App से भी कैमरा को मैनुअल कंट्रोल कर सकते हैं यह ऐप को चलाने में थोड़ा बहुत तो परेशानी होती है लेकिन अगर आप इसे चला लेते हैं तो आप बहुत अच्छा वीडियो output निकाल सकते हैं।
3.Open Camera:- Open Camera भी बहुत अच्छा ऐप है इसमें भी बहुत अच्छेे से वीडियो बना सकते हैं लेकिन इसमें उतना मैनुअल कंट्रोल नहीं मिलता है। यह एप्स अधिकतर मोबाइल यूजर यूज करते हैं
0 Comments