Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल से वीडियोग्राफी करने के लिए बेस्ट ऐप कौन-कौन से हैं?

                          


मोबाइल से वीडियोग्राफी करने के लिए ऐसे तो बहुत सारे App मौजूद हैं लेकिन हम इस लेख में जानेंगे कि बेस्ट मोबाइल ऐप जिससे वीडियोग्राफी कर सकते हैं। एप्स के जरिए हम लोग वीडियोग्राफी करते समय मैनुअल कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं। यदि हम लोग मोबाइल से अच्छा वीडियोग्राफी करना चाहते हैं तो मैनुअल कंट्रोल का होना बहुत जरूरी है अगर मैनुअल कंट्रोल नहीं होगा तो हम लोग इतना अच्छा वीडियोग्राफी नहीं कर सकते हैं।

आवश्यकताः जिस मोबाइल से हम लोग वीडियोग्राफी करेंगे उस मोबाइल में कम से कम तीन कैमरा होना चाहिए यह मोबाइल कोई भी कंपनी का हो सकता है।

मोबाइल ऐप्स की सूची जिसमें हम लोग वीडियोग्राफी कर सकते हैं नीचे दी गई है।

1.Cinema 4K: Cinema 4K एक  ऐसा मोबाइल App हैंं जिसमें हम लोग प्रोफेशनली वीडियोग्राफी कर सकते हैं  इस App में  हम लोग मोबाइल कैमरे का  पूरी तरह से  Manual कंट्रोल कर सकते हैं।



2.Cinema FV-5:- Cinema FV-5 भी बहुत बढ़िया मोबाइल कैमरा ऐप्स है जिसमें हम लोग  बहुत ही अच्छा  वीडियोग्राफी कर सकते हैं । इस App  से  भी कैमरा को मैनुअल कंट्रोल कर सकते हैं यह ऐप को चलाने में थोड़ा बहुत तो परेशानी होती है लेकिन अगर आप इसे चला लेते हैं तो आप बहुत अच्छा वीडियो output निकाल सकते हैं।


3.Open Camera:- Open Camera भी  बहुत अच्छा ऐप है इसमें भी बहुत अच्छेे से वीडियो बना सकते हैं लेकिन इसमें उतना मैनुअल कंट्रोल नहीं मिलता है। यह एप्स अधिकतर मोबाइल यूजर यूज करते हैं


Post a Comment

0 Comments