Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोबाइल से वीडियो एडिट कैसे करें ? वीडियो एडिटिंग करने के लिए ऐप।

 Introduction

इस लेख में जानेंगे कि मोबाइल से वीडियो एडिट कैसे किया जाता है मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए कौन सा ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।

 मोबाइल से वीडियो एडिट करने के लिए मार्केट में बहुत सारा मोबाइल ऐप है लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला ऐप्स हम आपको बताएंगे जिसमें प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग हो सकता है।

 Kinemaster एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसमें से सबसे ज्यादा वीडियो एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस ऐप से बहुत ही बढ़िया और बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से वीडियो एडिट होता है।

इस ऐप में बहुत सारा फीचर्स अवेलेबल है जैसे कि वीडियो में text को ऐड करना, दो वीडियो के बीच में वीडियो ट्रांजिशन लगाना, वीडियो ऑडियो timeline, Chroma key removing, की फ्रेम बनाना आदि।

 इस ऐप का सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक यह है कि प्रीमियर प्रो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे इसमें भी वीडियो के बहुत सारे लेयर आज बनाए जा सकते हैं। 

 app downloading process ऐप डाउनलोड करने की विधि।

1. प्ले स्टोर में जाएं और सर्च करें काइन        मास्टर(Kinemaster)।

2.  अब इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें, आपका ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

 निष्कर्ष:- Kinemaster app  से आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

नोट:- यदिआप  वीडियो एडिटिंग  सीखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल  को सब्सक्राइब कर सकते हैं

।।। धन्यवाद।।।

Post a Comment

0 Comments